Lift Up Sports
.png)




DUMKA FOOTBALL SUMMER CAMP(jharkhand)
About dumka summercamp 2025
जोहार दुमका खिलाडियो।
इस गर्मी के समय में हमलोग वालोर ग्रससरूट्स फुटबॉल अकादमी आपलोगो के लिए फुटबॉल ग्रीष्म कालीन कैंप दुमका में हम करवा रहे है, 2 जून से 7 जून तक जिसमे 8 साल से ले कर 18 साल के खिलाडियों के लिए एक बहुत ही अच्छा अवसर है जहाँ एक ही साथ में खेल के साथ साथ बहुत कुछ खेल के संबंधिंत सिखने को मिलेग। और कैंप में सीखने के लिए दिल्ली से कुछ कोच आएंगे और अपना अनुभव आपलोगो के साथ बाटेंग। कैंप के दुराण हमलोग दो भागो में सिखाएंगे 8 से 12 साल के खिलाडियों को प्रताकाल 2 घंटे और 13 साल से 18 साल के खिलाड़ियों के लिए सन्धाय 2 से 3 घंटे का कैंप होगा।
कैंप के द्वारं कुछ खिलाडी वार्षिक कोचिंग के लिए चुने जा सकते है, जो बिलकुल निशुल्क होगा।
अभी कैंप में भाग लेने के लिए निचे दिए गए लिंक के द्वारं अपना जानकारी साझा करे और कोचिंग सुनिश्चित करे।
कैंप रजिस्ट्रेशन फी 700/- राखी गयी है। यह एक छोटा सा शुल्क है। जिसके द्वारा कोचिंग से सम्बंधित सामान लाया जायेगा जो हर खिलाडियों को सिखने में बेहतर मदत मिलेगा।
जिसका भी नाम रजिस्ट्रेशन होगा उनका नाम व्हाट्सप्प ग्रुप में डाला जायेगा।
रजिस्ट्रेशन करवाने का आखरी तारिक 25 मई 2025 राखी गयी है।
रजिस्ट्रेशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होग। क्यिंकि हर वर्ग में सिमित स्थान है।
अपना रेगिस्ट्रशन शुक्ल दुमका के स्टेट बैंक कोर्ट परिसर में जार कर या UPI द्वारा या 8882306473@okbizaxis से कर सकते है
Bank Account : State Bank of India
Name of Account : LIFT UP SPORTS FOUNDATION
Account Number : 41267164302
IFS Code : SBIN0000073
Branch : Court Compound, Dumka, Jharkhand.
Let’s learn and grow Together
